Close

    वृद्ध जनो के लिए राज्य पुरस्कार

    हरियाणा सरकार द्वारा वृद्धजनों के लिए राज्य पुरस्कार योजना वर्ष 2008-09 में भारत सरकार की तर्ज पर आरम्भ की गई थी । वरिष्ठ नागरिकों का मनोबल कायम रखने तथा समाज में उनका सम्मान बढ़ाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार द्वारा भारत सरकार की तर्ज पर वृृद्धजनों को राज्य पुरस्कार देने की योजना वर्ष 2008-09 में आरम्भ की गई । प्रत्येक वर्ष वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्ध जनों को राज्य पुरस्कार योजना के अन्तर्गत 1.00-1.00 लाख रूप्ये के पुरस्कार वितरित किए जाते हैं । वर्ष 2016-17 के लिए निम्नलिखित पुरस्कारों के लिए 11.00 लाख रूपये का बजट प्रावधान हैः-

    सरकार की अधिसूचना क्रमांक 1394-स0क0(4) 2016 दिनांक 25.11.2016 के द्वारा निम्न 10 पुरस्कार अधिसूचित किये गये है।

    1. आजीवन उपलब्धि पुरस्कार
    2. सर्वश्रेष्ठ माता पुरस्कार
    3. साहस एवं शौर्य पुरस्कार
    4. सर्वश्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार
    5. आजीवन उपलब्धि पुरस्कार
    6. सर्वश्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार
      • वरिष्ठ चित्रकार पुरस्कार
      • वरिष्ठ मूर्तिकला पुरस्कार
      • वरिष्ठ अभ्यास संगीतकार/गायक पुरस्कार
    7. सिनियर प्रैक्टिसिंग स्पोर्टस परसन अवार्ड
    8. बेस्ट ओल्ड ऐज होम अवार्ड
    9. बेस्ट डे-केयर सैन्टर अवार्ड

    दिनांक 3.12.2016 को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन/वृद्धजन दिवस के अवसर पर पंचकूला में एक राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया था जिसमें 9.75 लाख रूपये की राशि वरिष्ठ नागरिकों को पुरस्कार तथा समारोह के आयोजन पर खर्च की गई। वर्ष 2020-21 के लिए 20.00 लाख रु0 का बजट प्रावधान है, जिसमें लगभग 9.65 लाख रु0 खर्च हो चुके है।

    (रू0 लाखों में)

    वर्ष बजट प्रावधान खर्च हुई राशि
    2019-20 22.00 10.22
    2020-21 20.00 9.65