Close

    संगठनात्मक सेट-अप

    सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग को कल्याणकारी, सामाजिक न्याय और समाज के वंचित और हाशिए वाले तबके को सशक्त बनाने का काम सौंपा गया है,

    विभाग  का नेतृत्व श्री ओम प्रकाश यादव, राज्य मंत्री, श्री विनीत गर्ग (IAS) सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव करते हैं। श्री पंकज यादव(IAS) सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के महानिदेशक हैं।

    सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग में कार्य का ब्यूरो हेड वार आवंटन इस प्रकार है: –

    क्रमांक सख्या. नाम (श्री / श्रीमती) पद कार्य आवंटित
    1. श्रीमती अलका यादव संयुक्त निदेशक बीमा
    एन0एस0ए0पी0 शाखा
    डीडीओ
    2 श्री रोहित कुमार डी0डी0ए0 लीगल
    3. डॉ आदित्य कौशिक तकनीकी निदेशक ड्रग डी-एडिक्शन शाखा
    4. श्रीमती तरुण आहूजा उप निदेशक(आडिट) आडिट
    अल्पसंख्यक कल्याण
    5 श्री जोगिन्दर शर्मा लेखा अधिकारी मुख्यमंत्री घोषणाएं
    बजट घोषणाएं
    लेखा शाखा
    स्टोर
    6 श्री सुनील कल्ला एस0ई0ओ0 आईटी शाखा
    सी एंड आर शाखा
    7 श्री जशनजीत सी0एम0जी0जी0ए0 सोशल मीडिया के लिए नोडल अधिकारी
    9 श्री राज कुमार अधीक्षक दिव्यांगजन कल्याण शाखा
    एन0एस0ए0पी0 शाखा
    10 श्री नरेंदर सिंह अधीक्षक स्थापना शाखा
    पेंशन शाखा
    पेंशन लेखा शाखा

    वरिष्ठ नागरिक कल्याण

    11 श्री शमशेर सिंह अधीक्षक  आडिट शाखा
    अल्पसंख्यक कल्याण शाखा