Close

    स्वैच्छिक संगठनों को अनुदान सहायता

    यह योजना वर्ष 1961 से प्रारम्भ है। निःशक्त कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक संस्थाओं को विभाग द्वारा सहायक अनुदान स्वीकृत किया जाता है। इनमें प्रमुख स्वैच्छिक संस्थायें हरियाणा साकेत कौंसिल चण्डीमन्दिर, मूक एवं बधिर निःशक्त कल्याण समिति पंचकुला, हिन्द कुष्ठ निवारण संघ पंचकुला, जिला रैडक्रास सोसायटीज़, राष्ट्रीय नेत्रहीन संघ फरीदाबाद, सनातन धर्म अन्ध विद्यालय व बे्रल टेप लाईबे्ररी, अम्बाला कैन्ट आदि हैं। विभाग द्वारा यह अनुदान प्रत्येक वर्ग के निःशक्त व्यक्तियों के उपचार, पुनर्वास, शिक्षण-प्रशिक्षण, रख-रखाव तथा अमले के वेतन तथा राशनमनी के रूप में एवं निःशक्त रोगियों के कल्याण के लिये प्रदान किया जाता है। योजनाओ के नाम निम्नलिखित हैं:-

    • निःशक्त कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक संस्थाओं को विभाग द्वारा सहायक अनुदान (मास्टर ट्रेनर
    • हरियाणा कल्याण समिति/विद्यालय मूक एवं बधिर के लिए
    • हिन्द कुष्ठ निवारण संघ, हरियाणा
    • जिला निःशक्त कल्याण केंद्र
    • दिव्यांगो के संस्थान को मजबूत करनें के लिए क्रार्यक्रम चलाने हेतू
    • सहायक अनुदान मदर टेरेसा साकेत अस्पताल पंचकूला
    • दृष्टिहीन व्यक्तियों को नौकरी
    • बीमा योजना (निरमया)

    (रू0 लाखों में)

    वर्ष बजट प्रावधान खर्च हुई राशि
    2017-18 525.11 490.06
    2018-19 584.52 580.92
    2019-20 572.05 520.06
    2020-21 530.00 460.67