Close

    राजकीय अन्ध विद्यालय, पानीपत

    यह योजना वर्ष 1958 से प्रारम्भ है। विभाग द्वारा नेत्रहीन लड़कों एव लड़कियों के लिये पानीपत में एक आवासीय विद्यालय चलाया जा रहा है । जहां पर 6 से 18 वर्ष की आयु के नेत्रहीन छात्र/छात्राओं को दसवीं कक्षा तक शिक्षण-प्रशिक्षण के साथ-2 किताबें, रहन-सहन, खान-पान तथा अन्य सुविधायें निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है । इसके अतिरिक्त इस संस्थान में ऐसे नेत्रहीन विद्यार्थियों जो 10+1 व 10+2 कक्षा में अन्य विद्यालयों में पढ़ते हैं, को आवासीय सुविधायें भी निःशुल्क प्रदान की जाती हैं।

    राजकीय अन्ध विद्यालय, पानीपत की संस्था 10+2 तक अपग्रेड हो चुकी है।