मेरिट-सह-मीन छात्रवृत्ति (100%)
ए) पात्रता का दायरा
- यह छात्रवृति अल्पसंख्यक समुदायों के उन छात्रों को प्रदान की जाती है जो अन्डर गेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट स्तर के व्यवसायिक एवं तकनीकी पाठयक्रम सक्षम अधिकरण से मान्यता प्राप्त संस्थानों से कर रहे है।
- माता-पिता/अभिभावकों की सभी साधनों से वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक न हो,
- यह छात्रवृत्ति गत परीक्षा में 50 प्रतिशत अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त करने पर दी जाएगी।
बी) छात्रवृत्ति की दर
वित्तीय सहायता का प्रकार | हाॅस्टल वासी | डे-स्कालर |
---|---|---|
भरण पोषण भत्ता (केवल 10 माह के लिये) | 10000/-रु0 प्रतिवर्ष (1000 प्रतिमाह) | 5000/-रु0 प्रतिवर्ष (500 प्रतिमाह) |
पाठयक्रम शुल्क | 20000/-रु0 प्रतिवर्ष या वास्तविक जो भी कम हो | 20000/-रु0 प्रतिवर्ष या वास्तविक जो भी कम हो |