Close

    पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति (100%)

    पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृति अल्पसंख्यक समुदायों के कक्षा 11वी से पी0एच0डी तक के छात्रों को प्रदान की जाती है।

    ए) पात्रता का दायरा

    1. छात्र सरकारी विद्यालय/महाविद्यालय/संस्थान में पढ़ रहा हो, कक्षा 11वीं और 12वीं स्तर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान/औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र में तकनीकी तथा व्यवसायिक पाठयक्रमों को भी शामिल किया जायेगा जो राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद के साथ सम्बन्ध है।
    2. माता-पिता/अभिभावकों की सभी साधनों से वार्षिक आय 2.00 लाख रुपये से अधिक न हो
    3. यह छात्रवृत्ति पूर्व परीक्षाओं में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर दी जाएगी,
    4. इस योजना के अन्तर्गत छात्रों को छात्रवृति का लाभ उद्देश्य के लिये ही दिया जायेगा।

    बी) छात्रवृत्ति की दर

    मद हाॅस्टल वासी डे-स्कालर
    कक्षा 11 और 12 के लिए दाखिल तथा शिक्षण शुल्क वास्तविक, अधिकतम 7000/-रु0  प्रतिवर्ष वास्तविक, अधिकतम 7000/-रु0  प्रतिवर्ष
    कक्षा 11 और 12 के स्तर के तकनीकी तथा व्यवसायिक पाठयक्रमों के लिये दाखिला एवं पाठयक्रम/शिक्षण शुल्क (कच्चे माल आदि के लिये लिया गया शुल्क/प्रभार सहित ) वास्तविक, अधिकतम 10000/-रु0  प्रतिवर्ष वास्तविक, अधिकतम 10000/-रु0  प्रतिवर्ष
    1. अन्डर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के लिये दाखिला तथा शिक्षण शुल्क वास्तविक, अधिकतम 3000/-रु0  प्रतिवर्ष वास्तविक, अधिकतम 3000/-रु0  प्रतिवर्ष
    2. कक्षा 11 और 12 और इस स्तर के तकनीकी और व्यवसायिक पाठयक्रमों सहित
    3. अन्डर ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर तकनीकी और व्यवसायिक पाठयक्रमों को छोडकर अन्य पाठयक्रम
    4. एम0फिल और पी0एच0डी0 (यह उन शोधकर्ताओ के लिये है जिन्हें विश्वविद्यालय या किसी अन्य प्राधिकारी द्वारा कोई फैलोशिप प्रदान नहीे की जाती है)
    380/- रु0 प्रतिमास

    570/- रु0 प्रतिमास

    1200/- रु0 प्रतिमास

    230/- रु0 प्रतिमास

    300/- रु0 प्रतिमास

    550/- रु0 प्रतिमास