Close

    हरियाणा के सभी जिलों के शहरी क्षेत्रों में सीनियर सिटीजन क्लबों की स्थापना

    हरियाणा राज्य के सभी शहरी सम्पदा क्षेत्रों मे वरिष्ठ नागरिक क्लबों को स्थापित करने की योजना वर्ष 2008-09 में आरम्भ की गई थी । इस योजना के तहत सहायक अनुदान राशि जिला उपायुक्तों की अध्यक्षता में गठित पंजीकृत सोसायटी को स्वीकृत की जाती है। इस योजना के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ संचालित क्लब को प्रत्येक वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किए जाने का प्रावधान है। आज तक राज्य के 14 जिलों में ऐसे क्लब कार्यरत हैं।

    (रू0 लाखों में)

    वर्ष बजट खर्च
    2017-18 30.00 30.00
    2018-19 150.00 38.77
    2019-20 100.00 12.80
    2020-21 70.00 11.36